Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Between hundreds of various channels containing entertainment, news, music, sports and various material for audience, a innovative step has been taken by Manoj Kore Media House Pvt. Ltd by introducing a new channel “MAAY MARATHI” which is 24 X 7 News & Entertainment TV Channel on 24th April 2016 at Hotel The Orchid in Mumbai. This channel aims at satisfying intellectual, educational, socio-cultural, eco-political needs of all who love Maharashtra and Marathi. The channel will be having various types of programs, like daily soaps, news, entertainment, etc. Channel will come on air by end of May 2016.

Mr, Manoj Jagannath Kore is Chairman of this channel, he has been a partner of m/s Sushila Builders & Developers, and this was his dream to launch a channel for those who loves Maharashtra and Marathi. He said the word “MAAY” indicates blessings of mother. An experienced Mr.Sagun is CEO of this channel. Mr. Nandkumar Vengurlekar a renowned journalist from ‘Navakal’ and ‘Sandhyakal’ also having experience of 25 year in journalism is Chief Editor of this channel. Mr Abhas Patil also a renowned name in journalism is Executive News Editor of “MAAY MARATHI”.

Beside media many prominent personalities from different fields like Chef Sanjeev Kapoor, Vijay Gokhale, Bhushan Kode, actress Suhas Joshi, Bharat Kumar Raut (Ex MP), Vinayak Pathrudkar of Lokmat and many more were present on this occasion.

maaymarathi (2) maaymarathi (3)

maaymarathi (4)

maaymarathi

“माय मराठी” एक नए मराठी चैनल का आगमन।

विभिन्न तरह के चैनलों जैसे, न्यूज़, मनोरंजन, स्पोर्ट्स, एवं अन्य प्रकार के चैनलों की भागमभाग के बीच ‘मनोज कोरे मीडिया हाउस प्राइवेट लिमिटेड एक नया चैनल “माय मराठी” की शुरुआत २४ अप्रैल २०१६ को मुंबई के होटल ‘दी आर्किड’ में हुआ। इस चैनल में चौबीसो घंटे न्यूज़, धारावाहिक, मनोरंजन, सामाजिक, व अन्य कई तरह के कार्यक्रम आते रहेंगे, मई महीने के अंत तक इसका प्रसारण शुरू हो जायेगा। यह चैनल महाराष्ट्र और मराठी भाषा को चाहने वालो को ध्यान में रख कर शुरू हो रहा है। 

maaymarathi (1)

श्री मनोज जगन्नाथ कोरे जो की सुशीला बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के पार्टनर हैं इस चैनल के चेयरमैन हैं, उनका सपना था की महाराष्ट्र और मराठी भाषा से लगाव रखने वालो के लिए एक विशेष चैनल शुरू किया जाये, इसका नाम ‘माय’ माँ के आशीर्वाद की ओर इशारा करता है। अनुभवी श्री शगुन इसके सी इ ओ हैं, ‘नवाकाल’ और ‘संध्याकाल’ जैसे ाकबरो से जुड़े २५ वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत श्री नंदकुमार वेंगुरलेकर इसके चीफ एडिटर हैं, एक और अनुभवी पत्रकार श्री आभास पाटिल इसके एग्जीक्यूटिव न्यूज़ एडिटर हैं। 

इस अवसर पर मीडिया के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से कई जानेमाने हस्तियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमे से निम्नलिखित चंद नाम उल्लेखनीय हैं, जैसे शेफ संजीव कपूर, विजय गोखले, भूषण कोड, एक्ट्रेस सुहास जोशी, भूतपूर्व एम पी भारत कुमार राउत, लोकमत के विनायक पथरुडकर एवं कई अन्य मेहमान मौजूद थे। 

By admin