Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

We informed you that producer/director/actress Pooja Misra Productions has launched its logo on Pooja’s birthday!Well there is some fabulous news for her friends,family and well wishers! Pooja Misra Productions launches its lifestyle based show “abhi to party shuru hui hai”.

With segments like “primp and pout” where Pooja misra gives normal and real people makeovers….Along with Eat out loud where she does and budget friendly things  with food.And how can we forget the saucy segment called fashion police where the well turned out celebs get a thumbs up and the ones that don’t get slammed!In fact the one womans army that she is,Pooja Misra has also sung the jingle of this show which is supercatchy and can be heard when the end credits roll! So get glued to ur tv screens on 10 the April at 3 o clock noon to see the premiere of this new show…and why shouldn’t you…After all “Abhi to party shuru hui hai ”

 Abhi Toh Party (1) Abhi Toh Party (2)

Abhi Toh Party (3)

पूजा मिश्रा का नया शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ 10 अप्रैल को दोपहर 03:00 बजे E24/7 पर लॉन्च होगा !

जैसा की आपको पहले भी बताया जा चूका है की पूजा मिश्रा प्रोडक्शन ने अपना लोगो पूजा के जन्मदिन पर ही जारी कर दिया था ! अब पूजा के परिवार वालों, दोस्तों और चाहने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है ! पूजा मिश्रा प्रोडक्शन उनके जीवनशैली पर आधारित शो ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ शुरू करने जा रही है ।

जिसके पहले खंड में ‘Primp And Pout’ होगा जहाँ पूजा मिश्रा लोगों को असली और साधारण बदलाव दिखाएंगी । जहाँ बाहर खाने के साथ मस्ती और भरपूर मनोरंजन भी होगा । और फिर कोई दूसरे खंड ठाठ खंड को भी कोई कैसे भूल सकता है जिसे फैशन पुलिस के नाम से जाना जायेगा जहाँ की सेलिब्रिटी बन चुके लोग थम्स अप करेंगे वहीँ दूसरा प्रतिभागी पटका जायेगा । और हाँ यहीं पर एकछत्र राज करने वाली पूजा मिश्रा अपने शो के लिए एक जिंगल भी गाएंगी जो की बहुत ही जबरदस्त होगा और लोग इसे अंत तक गुनगुनाते रहेंगे । तो आपलोग भी याद रखिएगा अपने टाईमिंग को और 10 अप्रैल को ठीक 03:00 बजे दोपहर को टीवी शो प्रीमियर देखना नहीं भूलिएगा । और सिर्फ़ तभी क्यों क्योंकि ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ !

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *