Poster launch of a film by Roopesh Rai Sikand “GANG OF SHER-ALI” happened on 16thAugust 2016 at the ‘The View’ Andheri west wth great funfare. Producer Sunil Pathare, Co-producer and Director Roopesh Rai Sikand introduced their new leading man Rishabh Chauhan to media persons, Rishabh is from Roorkee in Uttarakhand, although many actress are in Bollywood but Rishibh is first male to enter Bollywood as leading man. The teaser of poster making created lots of curiosity among audiences.
Being produced under the banner of ‘Maxwell Entertainment & Roopesh Rai Production’ film has screenplay & dialogue by Sanjay Masoom & Vishaal Vijay Kumar and lyrics by Kumar, other cast and credits are being finalised, film will go on floor from November 2016. Other guests on this event were actor Siddharth Sagar, Khaleequr Rahman (AICC National Co-ordinator) and Israr Ahmad of Screenshot Media & Entertainment Group. Roopesh Rai Sikand gave a surprise gift to his leading man Rishabh Chauhan by announcing his name as main lead in his next film “Canada Ki Flight” also.
फिल्म “गैंग ऑफ़ शेरअली” की पोस्टर लॉन्चिंग संपन्न।
रूपेश राय सिकंद की नई फिल्म “गैंग ऑफ़ शेरअली” की शानदार पोस्टर लॉन्चिंग १६ अगस्त २०१६ को अँधेरी स्तिथ ‘दी व्यू’ में संपन्न हुआ। निर्माता सुनील पठारे एवं सह-निर्माता, निर्देशक रूपेश राय सिकंद ने अपने फिल्म के नवोदित नायक ऋषभ चौहान का मिडिया से परिचय कराया, ऋषभ उत्तराखंड के रुड़की से हैं, वैसे तो उत्तराखंड से कई नायिकाएं बॉलीवुड में हैं, पर किसी नायक की एंट्री पहली बार हुई है। फिल्म के पोस्टर मेकिंग की टीज़र से लोगो की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं।
फिल्म का निर्माण ‘मैक्सवेल एंटरटेनमेंट और रूपेश राय प्रोडक्शन’ के बैनर तले हो रहा है। इसके संवाद और पटकथा संजय मासूम एवं विशाल विजय कुमार ने लिखी है, व गीत कुमार के हैं, फिल्म के अन्य कलाकारों एवं टेक्नीशियन का चयन हो रहा है, नवम्बर २०१६ में इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस अवसर पर अभिनेता सिद्धार्थ सागर, ख़लीक़ुर रहमान (AICC National Co-ordinator) एवं स्क्रीनशॉट मिडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के इसरार अहमद भी मौजूद थे। साथ ही रूपेश राय सिकंद ने अपनी अगली फिल्म ‘कनाडा की फ्लाइट’ के लिए ऋषभ का नाम घोषित कर उसे शानदार तोहफा दिया।