रवि किशन रहे मीरा भाईंदर जीत के शिल्पकार – भाजपा
मीरा भाईंदर मनपा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक ओर जहां भारी जीत मिली है वही दूसरी ओर उत्तर भारतीयों की एकता को भी बल मिला है । भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि जीत की आधारशिला उसी दिन लिखी जा चुकी थी जिस दिन भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने चुनाव पूर्व उत्तर भारतीय सम्मेलन की अगुवाई की थी । भाजपा मुम्बई के महामंत्री अमरजीत मिश्रा ने बताया कि उसी सम्मेलन के बाद उत्तर भारतीयों ने भाजपा के पक्ष में एकजुटता दिखा दी थी ।
उन्होंने आगे कहा कि रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस जिस वार्ड में पदयात्रा की वहां भाजपा उम्मीदवारों को भारी जीत मिली है । उन्होंने कहा कि हालांकि जीत का सम्पूर्ण श्रेय भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यप्रणाली को जाता है लेकिन जीत में शिल्पकार की भूमिका रवि किशन ने निभाई है । उल्लेखनीय है कि दिल्ली एम सी डी चुनाव में भी रवि किशन ने शत् प्रतिशत सफलता हासिल की थी । ———–Uday Bhagat (PRO)