अब हैट्रिक की तैयारी में आर एस जे
भोजपुरी फ़िल्म जगत को यू तो कॉरपोरेट जगत या बड़ी प्रोडक्शन हाउस से जोड़ने का काम कई लोगो ने किया है लेकिन उन्हें स्थायित्व देने में अधिकतर लोग नाकाम रहे हैं । कुछ गिने चुने लोग ही हैं जो लगातार इस पथ पर अग्रसर हैं । उनमें से एक नाम है रवि शंकर जायसवाल का जिन्हें उनके जानने वाले आर एस जे कहकर बुलाते हैं । मूलतः आजमगढ़ के रहने वाले लेकिन कोलकोता में पले बढ़े आर एस जे ने ही प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म निर्माण कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स की भोजपुरी फ़िल्म निर्माण की बागडोर संभाली थी । उनकी पहली फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी में वे बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर जुड़े थे ।
जब पर्पल पेबल पिक्चर्स की दूसरी फिल्म काशी अमरनाथ शुरू हुई तब इनकी बंगला फिल्मो में व्यस्तता के बाबजूद उन्हें एक बार फिर से यही दायित्व सौंपा गया । अब आर एस जे पुनः एक बड़ी कंपनी को भोजपुरी फ़िल्म जगत से रूबरू कराने की तैयारी में हैं जो उनका हैट्रिक प्रोजेक्ट होगा । उल्लेखनीय है कि निर्देशन में कई बड़े निर्देशकों के सहायक रह चुके आर एस जे निर्माण में सफल होने के साथ मंझे हुए अभिनेता भी हैं । प्रियंका चोपड़ा की दोनों फिल्मो के अलावा उन्होंने कई फिल्मो में अभिनय का जलवा भी बिखेरा है । बहरहाल , आर एस जे का हैट्रिक प्रोजेक्ट क्या होगा इसकी चर्चा जोरों पर है । ———–Uday Bhagat (PRO)