डांसर  रेखा ठाकुर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. हिमाचल प्रदेश के शरण सैन्ज (कुल्लू) की रहने वाली रेखा ठाकुर को अब तक कई अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है.

उन्हें इस क्षेत्र में सफ़लता प्राप्त करने की प्रेरणा उनके माता पिता जी से मिली. माता शकुन्तला देवी और पिता हीरा चंद के आशीर्वाद से उन्होंने मात्र 25 साल की उम्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

रेखा ठाकुर जन्म से ही डांसर थीं, उन्हें बचपन से ही डांसिंग बहुत पसंद थी, स्कूल के दिनों में वह स्कूल के फंक्शन में हिस्सा लेती थीं और अपने दोस्तों और परिवार की प्रेरणा से उन्होंने कई नेशनल फंक्शन में हिस्सा लिया और कई नेशनल इवेंट्स में उन्हें शोहरत और पहचान मिली।

2016 मे रेखा ठाकुर को डांसिंग स्टार ऑफ हिमाचल से लुधियाना मे नवाजा गया. उन्हें गायक सुखविंदर सिंह ने पुरस्कार से नवाजा. इंटरनेशनल इंडियन आइकॉन 2021 मे उन्होने भाग लिया था। तीन राउंड के बाद उन्हें सेलेक्ट किया गया। और 4थे राउंड के लिए इन्हें दिल्ली सेमी फ़ाइनल के लिए बुलाया गया। नई दिल्ली में 2023 मे रेखा ठाकुर को सेलेब्रिटी फेस मॉडल का खिताब मिला. ड्रीम इंडिया प्रॉडक्शन मे उन्होेंने सिंगर के रूप में काम किया.

हिमाचल की सबसे पसंदीदा जगह रेखा ठाकुर को कुल्लू जिला के सैन्ज घाटी नामक स्थल मे बुढ़ा नारायण जी की कोठी व आशापुरी माता की कोठी लगती है. कुल्लू मे प्रसिद्ध बिजली महादेव देव स्थल उनका  प्रिय स्थल है। मनाली मे हिडिंबा माता मंदिर भी उनका प्रिय स्थल है. भारत की सबसे पसंदीदा जगह वह गोल्डन टेंपल अमृतसर पंजाब को मानती है.

नई दिल्ली में सेलिब्रिटी फेस मॉडल का अवॉर्ड जीतने के बाद रेखा ठाकुर ने बॉलीवुड फिल्मों, एल्बम और स्टेज शो में डांस के ज़रिए दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने का फैसला किया है।

 

उनसे सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के ज़रिए संपर्क किया जा सकता है।

“Bollywood Casting Agency And PR Services”

+918830988325

   

हिमाचल की डांसिंग स्टार रेखा ठाकुर ने कई अवॉर्ड जीते हैं और अब वह अपना टैलेंट दिखाने के लिए बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं।

By admin