Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रितेश पाण्डेय ने पवन सिंह के पिताजी के दाह-संस्कार में शामिल होकर दी भावभीनीं श्रद्धांजलि

राईजिंग सुपरस्टार रितेश पाण्डेय ने बड़े भाई समान पावर स्टार पवन सिंह के स्वर्गवासी पिताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर भावभीनीं श्रद्धाजलि दिया।पवन सिंह और उनके परिवार पर आये इस विकट दुःख को देखकर  रितेश पाण्डेय बहुत दुःखी हैं। उन्होंने पवन सिंह का साहस व हिम्मत बढ़ाते हुए भगवान से प्रार्थना किया कि इस दुःख को सहने की भगवान सभी हिम्मत दें। पूज्यनीय पिताजी को स्वर्ग में उच्च स्थान प्राप्त हो।

विदित हो कि जब पवन सिंह के पिताजी का देहान्त होने का पता चला तब रितेश पाण्डेय वाराणसी में अपनी कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत व्यस्त थे, परन्तु यह दुखद संदेश पाकर वे अपने आपको संभालते हुए आनन फानन में पवन सिंह के गाँव जोकरही जा पहुँचे। उनके पिताजी के शव यात्रा में घर से लेकर घाट तक अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने बड़े भाई समान पवन सिंह का हिम्मत और साहस बढ़ाते रहे। उनके पिताजी के पार्थिव शरीर का पंचतत्व में विलीन होते समय रितेश ने अश्रुपूर्ण नयनों से भवभीनीं श्रद्धांजलि दी।

By admin