पीआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किए गए संजय भूषण पटियाला
पीआरओ संजय भूषण पटियाला को पीआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक बार फिर से बेस्ट पीआरओ चुना गया है।संजय भूषण पटियाला आज के दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे सफल पीआरओ हैं। उन्हें अब तक कई अवार्ड भोजुपरी सिनेमा में विशिष्ट योगदान और उनकी कर्मठता के लिए दिया गया है। साल 2004 में पत्रकारिता से अपने करियर की शुरूआत करने वाले संजय ने आज पीआर के क्षेत्र में एक मिशाल कायम किया है।
संजय इंडस्ट्री अब तक ने भोजपुरी में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। साथ ही हिंदी, गुजराती, मराठी समेत कई अन्यं भाषाओं की फिल्मों में प्रचारक की भूमिका में रह चुके हैं। इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देते रहते हैं । पिछले दिनों हिंदी इंडस्ट्री में भी उनका कद बढ़ा है। संजय फिल्मों के अलावा सेलिब्रिटी पीआर भी करते हैं। मेगा स्टा र रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, प्रदीप पांडेय चिंटू, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लूल, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, गुंजन पंत, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा जैसे कलाकारों के लिए भी वे पब्लिसिटी कर चुके हैं। इसलिए आज वे मुंबई में एक सफल प्रचारक की पहचान रखते हैं। ——-Sanjay Bhushan Patialya(PRO)