निर्देशक रतन राहा के साथ नजर आयेंगे गायक रीतेश पांडेय
गायक से अभिनेता बने रीतेश पांडेय जल्द ही निर्देशक रतन राहा की भोजपुरी फिल्म ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ में नजर । इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। ये जानकारी फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दी। उन्होंने बताया कि मुंबई के होटल कलिंगा में अभिनेता रीतेश पांडेय, संगीतकार दामोदर राव और गीतकार राजेश मिश्रा व संतोष बाबा को अनुबंधित किया गया है। फिल्म की पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखी है। जबकि ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ का मार्केटिंग महेश वर्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ का निर्माण एक्टर – प्रोड्यूसर राज वर्मा और एक्टर संतोष बाबा की निगरानी में होगा। इस फिल्म से पहले निर्देशक रतन राहा रितेश पांडेय और प्रियंका पंडित के साथ फिल्म ”गहरी चाल” की शूटिंग 16 अक्टूबर से गुजरात में करने जा रहे है जिस की पूरी तैयारी हो चुकी है ! निर्देशक रतन राहा की पहली भोजपुरी फिल्म रानी चटर्जी के साथ फिल्म इन्स्पेक्टर चांदनी थी जो रिलीज़ हो चुकी है और कई फिल्मे रिलीज़ होने वाली है जैसे वीडियो साहब,बलिस्ट,रेलवे ट्रैक ( हिंदी ) आदि फिल्मे है !
वहीं, फिल्म ‘जिंदगी बन गए हो तुम’ के बारे में इसके संगीतकार दामोदर राव ने बताया कि यह फिल्म काफी रोमांटिक होगी। इसके गाने भी काफी सुरीले और कर्णप्रिय होंगे। भोजपुरिया दर्शकों को इस फिल्म में रोमांस की नई कहानी मिलेगी, जो उन्हें काफी पसंद आयेगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जायेगी। लेखक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि मैंने इस फिल्म को लिखते समय मौजूदा दौर में प्यार के स्वरूपों का जगह दी है, जो युवाओं को फिल्म की ओर आकर्षित करेगा। ———-Sanjay Bhushan Patiyala