“4 स्क्वायर” गाना रिकॉर्डिंग संपन्न
साई भाग्यश्री आर्ट्स प्रेजेंट्स के तले बन रही फिल्म “4 स्क्वायर” के गाने सना स्टूडियो (कुमार सानू ) के स्टूडियो म्हाडा में किया गया। जिसके निर्देशक निर्माता सुरेश . एस. पवार हैं। म्यूजिक डायरेक्टर एस पी सेन हैं, गीतकार सिमी वर्मा , गायक हैं सपना अवस्थी, प्रिय सेन, रेखा राव , तेजस्वनी देव। कहानी लेखक अजीत. बी . मोहते। प्रोडक्शन प्रियंका।
यह फिल्म की कहानी 4 गाव की लड़की मुम्बई आती हैं जो अमीर लड़को को पटा कर धोखाधड़ी करती हैं। ये फिल्म समाज के लिए एक सन्देश है जो इस फिल्म में दर्शाया जायेगा। इस फिल्म में ग्लैमर इमोशनल रोमांटिक और कॉमेडी भी है। इस फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने वाली है।