हिन्दी फिल्म “क्रीना” के ट्रेलर को (यू/ए) सर्टिफिकेट मिला।
पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल के बैनर तले बनी निर्माता हरविंद सिंह चौहान की हिन्दी फीचर फिल्म “क्रीना” का संगीत अभिनेता अरबाज़ खान और अभिनेेेत्री जरीन खान ने हाल ही में बारी बारी से जारी किया। टी -सीरीज के माध्यम से संगीत रिलीज की गयी। इस अवसर पर फिल्म के सारे लाकार, तकनीशियन उपस्थित थे। दीपशिखा, शाहबाज खान, और संगीतकार दिलीप सेन ने अपने विचार व्यक्त किए ।
इंदर कुमार को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। फिल्म के ट्रेलर को (यू/ए) सर्टिफिकेट मिला फिल्म बहुत जल्द प्रदर्शित होगी । “क्रीना” के निर्देशक श्यामल के.मिश्र, लेखक भूषण सिंह और संगीतकार दिलीप सेन हैं। गानों को स्वर साधना सरगम, तरन्नुम मलिक व फरहान साबरीने दिया। शीर्षक भूमिका में निर्माता हरविंद सिंह चौहान ने अपने पुत्र पार्थ सिंह चौहान को उतारा है। नवोदित पार्थ सिंह चौहान की नायिका हैं तुनिषा शर्मा। इनके साथ हैं वरिष्ठ कलाकार दीपशिखा, इंदर कुमार, सुदेश बेरी, शाहबाज खान, सुधा चन्द्रन आदि। यह एक मनोरंजक सामाजिक फिल्म है। जिसे बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर को (यू/ए) सर्टिफिकेट दिया। —-Publicity By Akhlesh Singh