Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

अभिनय मेरा पहला प्यार – नेहा श्री

अभिनय जगत में अपने नाम का डंका बजाने के बाद फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उतरी नेहाश्री भले ही अभिनय और फ़िल्म निर्माण के बीच सामंजस्य स्थापित करने में सफल रही हो पर जहां तक प्राथमिकता की बात है वह आज भी अभिनय को ही पहली प्राथमिकता देती है । एक मुलाकात में नेहा श्री ने कहा कि उनका पहला प्यार अभिनय ही है । उल्लेखनीय है कि नेहाश्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले दो बड़ी फिल्म राधे व चनाजोर गरम का निर्माण करने वाली नेहाश्री ने हाल ही में दो फिल्मे शादी करके फंस गया यार और सुगना 2 की शूटिंग पूरी की है । भोजपुरी में लगभग डेढ़ दर्जन सफल फिल्मो में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी नेहाश्री के बारे में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने भी राधे की शूटिंग के दौरान काफी तारीफ की थी । यही नही अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था कि निर्माण और अभिनय के बीच तालमेल रखने की कला में नेहाश्री निपुण है ।

उन्होंने यह भी कहा था कि अभिनय में अपना सौ फीसदी देने के साथ साथ सेट पर हर छोटी छोटी चीज़ों का वह बखूबी ध्यान रखती है। उल्लेखनीय है कि नेहा श्री राजस्थानी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा मानी जाती है और भोजपुरी में भी उनकी गिनती बड़ी स्टार्स में होती है । उन्होंने बताया कि दर्शको के प्यार की बदौलत ही उन्हें आज इस तरह का सम्मान मिल रहा है । बतौर निर्मात्री अपनी फिल्मो राधे और चनाजोर गरम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही फिल्मो को निर्देशक रितेश ठाकुर ने बेहतरीन बनाने का प्रयास किया है और वे इस प्रयास में सफल हुए हैं । निर्देशक रितेश ठाकुर ने बताया कि नेहा श्री ने उन्हें फ़िल्म की बेहतरी के लिए खुली छूट दे रखी थी । बहरहाल , नेहाश्री भले ही फ़िल्म निर्माण की अपनी कला के कारण चर्चा में हो पर वह खुद अभिनय को अपनी आत्मा मानती है ।   ——–Uday Bhagat(PRO)

By admin