Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रानीआकाश‍-अंजाना सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्चोर मचाये शोरकी शूटिंग 

क्वीन आफ भोजपुरी रानी चटर्जी और सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह,अंजाना सिंह की भोजपुरी फिल्चोर मचाये शोरकी शूटिंग हुई अब यह फिल् पोस् प्रोडक्शन के लिए तैयार है, मगर रानी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और कहती हैंचोर मचाये शोरमें बहुत मजा आने वाला है। इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस का जबरदस् तरका लोगों को मिलेगा। यह एक दम अलग जोनर की फिल् है। ऐसी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में कम ही बनती है।

वहीं आकाश सिंह ने कहा कि रानी चटर्जी ,अंजाना सिंह के साथ काम करके बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। वे साफ दिल इंसान हैं। सेट पर उनके इंवाल्वमेंट को देखकर मैं दंग रह गया। फिल्चोर मचाये शोरमें हमारी केमेस्ट्री कमाल की है, जो लोगों को पसंद भी आयेगी। फिल् कई लव सीन भी शूट किये गए हैं,जिसके लिए मैं शुरू में नर्वस था। मगर उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया, जिससे मैं यह कर सका। मैं बस फिल् को लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल् काफी अच्छी बनी है। दर्शक उसे जरूर देखें।

 

बता दें कि रानी चटर्जी आकाश के पिता यानी कुणाल सिंह के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं ,बहरहाल फिल् की शूटिंग मुंबई मे हो रही है बता दें कि फिल्चोर मचाये शोरमें रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह, अंजना सिंह,अवधेश मिश्रा ,मनोज टाईगर ,समीर आदि भी मुख् भूमिका में नजर आयेंगे।

—-Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)

By admin