Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

यश और चिंटू के साथ अंजना का ठुमका

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह जल्द ही भोजपुरी के दो दो युवा सुपर स्टार यश कुमार और प्रदीप पांडे चिंटू के साथ एक प्रोमोशनल सांग में ठुमका लगाते दिखेंगी । जी हां , अंजना ने पिछले दिनों निर्माता अनंजय रघुराज व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म मेहंदी लगा के रखना 2 के एक स्पेशल गाने की शूटिंग की है । अंजना ने बताया कि यह गाना छेड़ छाड़ वाला गाना है ।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अपनी फिल्मो की अर्धशतक पूरी कर चुकी अंजना ने कई फिल्मो के प्रोमोशनल सांग में हिस्सा लिया है । पिछले साल भी कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुकी अंजना इस साल की शुरुआत से ही काफी व्यस्त हो गई है । फिलहाल चोर मचाये शोर की शूटिंग में व्यस्त अंजना इसके तुरंत बाद लव एक्सप्रेस की शूटिंग के लिए हैदराबाद जाएंगी जहां उसे पूरा कर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी हैदराबाद में ही करेंगी । बहरहाल , मेहन्दी लगा के रखना 2 में यश के साथ विशेष गाने का हिस्सा रही अंजना जल्द ही यश के साथ ही नागराज में इच्छाधारी नागिन के रूप में दिखेंगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

By admin