अंजना सिंह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस व्यूअर चॉइस अवार्ड
भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह को लंदन में आयोजित भोजपुरी फ़िल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का व्यूअर चॉइस अवार्ड से नवाजा गया ।
इस समारोह में मेगा स्टार रवि किशन को बेस्ट एक्टर का क्रिटिक अवार्ड , दिनेश लाल यादव निरहुआ को जुबली स्टार , आम्रपाली दुबे को बेस्ट पेअर के अवार्ड के साथ विभिन्न कैटेगरी में कई दिग्गजो को सम्मानित किया गया । समारोह में गोविंदा , शत्रुघन सिन्हा , करिश्मा तन्ना के साथ भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई दिग्गजो ने शिरकत की । ———–Uday Bhagat(PRO)