Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत शहंशाह आगामी 5 मई को बिहार झारखंड में रिलीज़ हो रही है । फ़िल्म के निर्माता रोहित के सिंह व विवेक रस्तोगी ने इसकी घोषणा की है । मुम्बई में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में महानायक कुणाल सिंह , रवि किशन , अंजना सिंह , खलनायक राजन मोदी, वर्ल्ड वाइड म्यूजिक के रत्नाकर कुमार  और प्रचारक उदय भगत की मौजूदगी में यह घोषणा की गई । रवि किशन ने इस मौके पर कहा कि शहंशाह हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई गई फ़िल्म है जिसमे एक्शन  , इमोशन और रोमांस का तड़का है ।फ़िल्म का म्यूजिक काफी कर्णप्रिय है जिसे  कम्पोज किया है एस कुमार ने ।

उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया जा रहा है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत।  —–Uday Bhagat PRO

By admin