Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

छठ की तैयारी में जुटे भोजपुरिया सुल्तान

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही आस्था के महाकुम्भ छठ पर्व की तैयारी में जुट गए हैं । बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश के इस प्रमुख त्योहार में शामिल होने के लिए वे आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील के अपने गांव रानीपुर पहुच गए हैं । राजू सिंह माही ने बताया कि उनके घर उनकी बड़ी भाभी निर्जला व्रत रख छठी मैया की पूजा करती है ।

सालों बाद छठ पर अपने गांव पहुचे माही ने कहा कि छठ के उपलक्ष्य में पूरे गांव की साफ सफाई उनके भाई गुलाब सिंह , संतोष सिंह व भतीजे पीयूष सिंह व प्रिन्स सिंह के देखरेख में किया गया है जबकि घर से छठ घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है । गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ पूरा गांव उस दिन अस्ताचल सूर्य की पूजा के लिए छठ घाट की ओर रवाना होगा । कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके राजू सिंह माही ने हाल ही में तीन बड़ी फिल्मो की शूटिंग पूरी की है जिनमे तू ही तो मेरी जान है राधा 2 , गदर 2 और माई से हमका उहे लईकी चाही शामिल है । छठ पर्व के बाद वे एक बार फिर मुम्बई आकर एक नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे ।   ———–Uday Bhagat (PRO)

By admin