विंग्स टू बॉलीवुड एंटरटेनमेंट के बैनर तले डायरेक्टर , राइटर और प्रोडूसर विक्रांत मोरे की दूसरी फिल्म चार शब्द का मुहूर्त और वैलेंटाइन्स डे के अवसर पर इस फिल्म का एक रोमांटिक सांग रिकॉर्डिंग दीपाली साठे के साथ किया गया. दीपाली साठे के साथ साथ इस फिल्म में मुहम्मद इरफ़ान , देव नेगी और सुमेधा कर्माहे जैसे बड़े सिंगर्स ने भी अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है ।
आपको बता दे ये फिल्म भी डायरेक्टर विक्रांत मोरे की पिछली फिल्म की तरह एक सोशल इशू पर आधारित है . इस फिल्म में विक्रांत मोरे ने हमेशा की तरह अपने ही विंग्स टू बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल के स्टूडेंट्स को लांच किया है ।
ये फिल्म एक ऐसे एडिक्शन के ऊपर आधारित है जो अगर हमारा हैबिट बन जाये तो वो किस तरह हमारे मेन्टल फिजिकल और सोशल लाइफ को बर्बाद कर देती है ….बच्चो के बढ़ते रेप केसेस , शादीशुदा महिलाओ के डाइवोर्स और डिप्रेशन और योंग्सटर्स के ग्रोइंग लाइफ को खतम करने की वजह को इस फिल्म में काफी अच्छे से दर्शाने वाले है ।