Sunday 11th June 2017, during cricket match between India and South Africa, a great function was held where curtain was raised for “Mrs India Universe” titles organised by Being Tushar Dhaliwal and Archana Tomar. It is founded by Tushar Dhaliwal, Archana Tomar is President and Manish Luthra is in board of Director. Also crowning for ‘Mrs Universe’ was held, where Ruchi Narula was crowned as Mrs Universe Eurasia 2017, Priyanka Pol as Mrs Universe North West Asia 2017, Himani Deswal as Mrs Universe East Asia 2017 and Anjali Rajput as Mrs Universe Asia Queen 2017. Also ‘Archerz Mrs India 2017’ success party was celebrated on the occasion.
Among guests present on the occasion were Shibani Kashyap, Preeti Soni, Brinda Pareekh, Akanksha Nimonkar, Kuwar Amar, Rakesh Sabharwal, Alina Mughal, Paulson Thomas, Mukesh Sharma, Keshav, Sonal Lamba, Sonal Handa, Diljaan Wadia, D J Sherwood and Sohail Khan and lots of media person. Along with crowning party went on full mood when India defeated South Africa.
Tusshar Dhaliwal, founder, is Managing director of viscera events and models management, he said that is a unique show which will be giving social platform to married women’s and providing them national or international platform to explore their talent and Indian beauty too. Archana Tomar, is president, she is Mrs Universe Generous, Mrs Universe North Central Asia, also director of Archana Tomar Creation and M.D of Tomar group. Archana Tomer said that she’s dedicated this event to encourage of woman empowerment and taking contestant from small town and giving them a good platform, also promote them in international pageant as she’s a national Director of Mrs Universe.————-Arun Singh (PRO)
“मिसेज़ यूनिवर्स” की ताजपोशी तुषार और अर्चना द्वारा और क्रिकेट
“मिसेज़ यूनिवर्स” की शानदार ताजपोशी का आयोजन ‘बीइंग तुषार धालीवाल और अर्चना तोमर ने किया। इस संस्था के फाउंडर तुषार धालीवाल हैं, अर्चना तोमर इस की प्रेजिडेंट और मनीष लूथरा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर हैं। ताजपोशी में ‘रूचि नरूला’ को मिसेज़ यूनिवर्स यूरेशिआ २०१७, ‘प्रियंका पोल’ को मिसेज़ यूनिवर्स नार्थ वेस्ट एशिया २०१७, ‘हिमानी देशवाल’ को मिसेज़ यूनिवर्स ईस्ट एशिया २०१७, और अंजलि राजपूत मिसेज़ एशिया क़्वीन २०१७ के रूप में किया गया, साथ ही ‘आरचर्ज़ मिसेज़ इंडिया २०१७’ का सेलेब्रशन भी हुआ।
आमंत्रित मेहमानो में शिबानी कश्यप, प्रीति सोनी, बृंदा पारेख, आकांक्षा निमोनकर, कुंवर अमर, राकेश सभरवाल, अलीना मुग़ल, पॉलसन थॉमस, मुकेश शर्मा, केशव, सोनल लाम्बा ,सोनल हांडा, दिलजान वाडिया, डी जे शेरवुड और सोहैल खान कई मिडिया कर्मियों के साथ मौजूद थे, और जब इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर दिया तब तो मानो माहौल में मानो चार चाँद लग गया।
तुषार धालीवाल जो कि इस के संस्थापक हैं, ‘विस्केरा इवेंट्सएंड मॉडल मैनेजमेंट’ के एम् डी हैं, इन्होंने बताया की हमइस का आयोजन द्वारा शादीशुदा महिलाओ को एक सोशल प्लेटफार्म दे रहे हैं, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मौकामिलेगा। श्रीमती अर्चना तोमर इस संस्था की अध्यक्ष हैं, जो स्वयं मिसेज़ यूनिवर्स जेनेरेस, मिसेज़ यूनिवर्स नार्थ सेंट्रलएशिया रह चुकी हैं, ‘अर्चना तोमर क्रेएशन’ की निदेशक हैं, व’तोमर ग्रुप’ की एम् डी हैं, वे इस आयोजन को शादीशुदाऔरतों के लिए एक प्लेटफॉर्म मानती हैं, जिसके जरिये उन्हेंसम्पूर्ण विश्व में परवाज़ करने की प्रेरणा और अवसर प्राप्त होगा। ————-Arun Singh (PRO)
https://www.youtube.com/watch?v=Q740ItEYHGw
https://www.youtube.com/watch?v=oE19pBeRJGU