उत्तर प्रदेश बनेगा एक्टिंग हब – रवि किशन कलाकारों और फिल्मो को बढ़ावा देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की और उत्तर प्रदेश में फ़िल्म उद्योग को बढ़ावा देने व यूपी के कलाकारों को यूपी में ही काम मुहैया कराए जाने के सन्दर्भ में गहन चर्चा की। 47 मिनट तक चली वार्ता के दरम्यान मुख्यमन्त्री ने रवि किशन की पूरी बात को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक संकेत दिए हैं और उन्होंने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शीघ्रातिशीघ्र ठोस कदम उठाने हेतु आश्वस्त किया है।
रवि किशन ने कहा है कि अब अपने उत्तर प्रदेश के कलाकारों को मुम्बई के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, यूपी में फिल्मोद्योग को बढ़ावा मिलने से यूपी में ही फ़िल्म इण्डस्ट्री विकसित होगी मेकिंग से सेंसर तक सारे कार्य यूपी में ही सम्पादित होंगे। उल्लेखनीय है कि रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में फिल्मो को बढ़ावा देने , अच्छी फिल्मो को सब्सिडी देने , कलाकारों और तकनीशियनों की हितो की रक्षा करने व उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर वृत्त चित्र का निर्माण कर गौरवशाली इतिहास को जन जन तक पहुचाने हेतु एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को दिया । योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन की मांगों की सराहना करते हुए जल्द ही इस पर अमल करने की बात कही । ———-Uday Bhagat (PRO)