Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Film “Mukaddarpur Ka Majnu” is releasing on 14th April,2017. Film a presentation of ‘Associated Dreams Film Company’ is produced by Padmini Arun Singh and directed by Ravi & Shekhar. Film’s Music Directors are Siddhant Sharma, Gaurav-Sandy, Kashi-Shweta & Sumeet Bela, film has 5 songs rendered by Javed Ali, Nakash Aziz, Neeti Mohan, Dev Negi, Pratibha Baghel & Anand Menon. Trailer was praised by everyone.

Film stars Rahul Bagga, Vidhi Parekh, Tarun Khanna, Sahil Ansari and others. It is being worldwide release by Anamika Studiozz.

Films story revolves around a young boy, son of a barber, falls in love 4 times but fails, finally he finds love in a girl who is deaf and dumb, what happens and who there love story reaches to its destination is a treat to watch.

फिल्म “मुकद्दरपुर का मजनू” १४ अप्रैल को संपूर्ण भारत में रिलीज़ हो रही है 

फिल्म “मुकद्दरपुर का मजनू” १४ अप्रैल को संपूर्ण भारत में रिलीज़ हो रही है । ‘एसोसिएटड dreams फिल्म कम्पनी’ कि प्रस्तुति इस फिल्म कि निर्मात्री पद्मीनी अरुण सिंह है व निद्रेशक रवि और शेखर है। फिल्म मे सँगीत सिध्दाँत शर्मा, गौरव-सैँडी, काशी-श्वेता और सुमित बेला हैं, इसके ५ गीतोँ को अपनी मधुर आवाज से जावेद अली, नक्श अजीज, नीति मोहन, देव नेगी, प्रतीभा बघेल और आनंद मेनन ने सजाया है। ट्रेलर की तारीफ हर किसी ने किया।

फिल्म के कलाकार राहुल बग्गा, विधि पारेख, तरुण खन्ना व साहिल अँसारी है। इसे वृल्डवाईड रिलीज़ ‘अनामिका स्टुडियोज’ कर रहे हैं।

फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है, जो है तो एक नाई का बेटा, पर ख्वाब बडे हैं, ४ बार वह अलग लडकियों से इश्क करता है, पर असफल, परन्तु जब उसकी मुलाकात एक गूँगी बहरी लडकी से होती है तो उसके जीवन की राह ही बदल जाती है।

By admin