Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

जल्द शुरू होगी गबरू

लोकेशन हंटिंग के लिए यू पी पहुची गबरू की टीम

निर्माण की घोषणा के साथ ही चर्चा में आई निर्माता निर्देशक महेश पांडे की बहुचर्चित फ़िल्म गबरू की शूटिंग जल्द शुरू होगी । इसी कड़ी में  गबरू की टीम   उत्तरप्रदेश में लोकेशन का जायजा लेने सोमवार को मुम्बई से रवाना हो गई । निर्देशक महेश पांडे के साथ सह निर्माता मुकेश पांडे और अभिनेता संजय पांडे उत्तर प्रदेश के मिर्जा पुर , बनारस सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन का जायजा लेंगे । मुकेश पांडे ने बताया कि अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में फ़िल्म की यूनिट तय लेकेशन्स के लिए रवाना हो जाएगी और शूटिंग की सम्पूर्ण समाप्ति के बाद ही वापस आएगी ।

उल्लेखनीय है कि महेश पांडे प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही गबरू में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ  , आम्रपाली दुबे , संजय पांडे , नासिर खान , संजय वर्मा, समर्थ चतुर्वेदी , माया यादव  ,  वंदिनी मिश्रा  , सोनिया मिश्रा , अजय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । गबरू के संगीतकार हैं ओम झा जबकि गीतकार हैं विनय बिहारी, प्यारेलाल कवि , फरहत जुबेर । फ़िल्म के निर्माता है महेश पांडे – मधु पांडे जबकि सह निर्माता हैं मुकेश पांडे और प्रचारक हैं उदय भगत – रंजन सिन्हा ।  महेश पांडे छोटे पर्दे के नामचीन लेखक है और उन्होंने इसके पूर्व चार भोजपुरी फिल्मो का निर्माण और निर्देशन किया है जिनमे गब्बर सिंह जैसी बड़ी बजट की फ़िल्म भी शामिल है । गबरू के बारे में उन्होंने बताया कि गबरू ना सिर्फ एक मनोरंजक फ़िल्म होगी बल्कि पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी देगी । इस फ़िल्म में पहली बार भोजपुरिया पर्दे पर लोग एक शेर को देख पाएंगे वो भी केंद्रीय भूमिका में । बहरहाल उम्मीद की जा रही है गबरू उन भ्रंतियो को मुंहतोड़ जवाब देगी जिनके लेकर अक्सर भोजपुरी फिल्मो को कटघरे में खड़ा किया जाता है ।    —–Uday Bhagat (PRO)

By admin