जिगर का उत्तर प्रदेश में नया कारनामा
पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले बनी और ईद पर बिहार झारखंड और मुम्बई में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी जिगर रक्षा बंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश में रिलीज हुई है और यहां भी नया कारनामा कर रही है । निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि जिगर की आग उत्तर प्रदेश के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रूप से भड़क उठी है । सोमवार को रक्षा बंधन वाले दिन गोरखपुर के यूनाइटेड सिनेमा में फ़िल्म ने एक लाख तीन हजार से भी अधिक का व्यवसाय किया है जो उस सिनेमा हॉल का अभी तक का एक दिन का सर्वाधिक क्लेशन कहा जा रहा है । यही हाल कमोबेश बनारस सहित सभी सेंटरों का है ।
उल्लेखनीय है कि जिगर में जुबली स्टार निरहुआ के एक्शन इमोशन और रोमांटिक दृश्य दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है । हॉट केक अंजना सिंह अपने हर दृश्य में दर्शको को रोमांचित करती है । सुशील सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी , गौरी शंकर , देव सिंह , संतोष पहलवान आदि ने अपने किरदार में जान डाल दी है । गौरव झा और ऋतु सिंह जिगर के सरप्राइज पैक बन गए हैं । जिगर के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे , संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू कैमरामैन देवेंद्र तिवारी , गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । —–Uday Bhagat (PRO)