Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

निरहुआ का एक और कारनामा

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है । वो ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस के किंग हैं बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में भी नंबर वन है । एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर उनका जलवा बदस्तूर जारी है वहीं डिजिटल वर्ल्ड में भी नित नए रिकॉर्ड उनके नाम बन रहे हैं । हाल ही उनकी फिल्म सिपाही उत्तर प्रदेश और बिहार में रिलीज हुई । उत्तर प्रदेश के बनारस के आनंद मंदिर थियेटर में सिपाही ने प्रथम सप्ताह में लगभग साढ़े 4 लाख का व्यवसाय किया । सिनेमा हॉल प्रबंधन ने खुद सोशल मीडिया पर कहा कि उनके सिनेमा हॉल में हाइयेस्ट कलेक्शन वाली फिल्मो में सिपाही तीसरे नंबर पर रही । सिपाही से अधिक कलेक्शन वाली दोनों ही फिल्मे खुद निरहुआ की ही है । यही हाल डिजिटल प्लेटफार्म का है जहां सर्वाधिक व्यू वाली पांच फिल्मो में सभी निरहुआ की ही है । यह तो बात हुई उनकी फिल्मो की अब अगर उनकी फिल्मो के ट्रेलर की बात की जाए तो निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का ट्रेलर किसी भी भोजपुरी फिल्मो के ट्रेलर से अधिक देखा गया है । निर्माता राहुल खान ने सोशल मीडिया पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार निरहुआ हिंदुस्तानी 2 के ट्रेलर को एक करोड़ से अधिक का व्यू मिला है ।

ईनदिनों नेपाल में निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग में व्यस्त निरहुआ ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दर्शको को देते हुए कहा दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरा उतरना हर कलाकरो के लिए मुश्किल होता है , उन्हें खुशी है कि दर्शक उनके कार्यो की सराहना करते हैं । उल्लेखनीय है कि निरहुआ की अगली रिलीज फ़िल्म प्रियंका चोपड़ा प्रोडक्शन की काशी अमरनाथ होगी । इस फ़िल्म में भी उनके अपोजिट होंगी हिट फिल्मों की पर्याय बन चुकी अदाकारा आम्रपाली दुबे ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

By admin