Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Famous Playback Singer Altmas Faridi Singing a sung for Mad Media Pvt Ltd’ CARELESS in studeo wave & Frame, Mumbai. Producer: Pankaj Kumaar. Director: Alok Srivastava. Production Head: Prerna. Music: Avi. Lyrics: Fanindra Rao. Cast: Anil Srivastav, Prerna etc.

Careless Song Recording - Altmas Faridi

केयरलेस के लिए अल्तमास फरीदी ने गीत रिकॉर्ड किया

मैड मीडिया प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही हिन्दी फीचर फिल्म केयरलेस का गीत रिकॉर्डिंग शुरू हो गई है। मुंबई के वेव एन्ड फ्रेम स्टूडियो में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक अल्तमास फरीदी के सुमधुर स्वर में गीत रिकॉर्ड किया गया। जिसे स्वरबद्ध किया मशहूर संगीतकार अवि ने। गीतकार फणीन्द्र राव ने गीत लिखा है। इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के फिल्म निर्माता पंकज कुमार की यह फिल्म मनोरंजन के साथ साथ समाज को सन्देश भी देगी। आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कर कर रहे हैं अलोक श्रीवास्तव, जिन्होंने अब तक कई फिल्मों का कुशल निर्देशन किया है। फिल्म की प्रोडक्शन हेड प्रेरणा हैं। कलाकार अनिल श्रीवास्तव एवं प्रेरणा के साथ कई नामचीन सितारे प्रमुख भूमिका में नज़र आने वाले हैं। मुख्य कलाकारों का चयन जारी है, जिनकी घोषणा अतिशीघ्र ही की जायेगी। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद सहित कई क्षेत्रों में शीघ्र ही शुरू की जायेगी।
फ़िल्म निर्माता पंकज कुमार कहते हैं कि  “यह फ़िल्म केयरलेस दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही साथ आज की युवा पीढ़ी को जागरूक भी करेगी। चूँकि सिनेमा समाज का आईना होता है, इसलिये आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर हम फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। उम्मीद है हमारे इस प्रयास में यूथ का साथ हमें भरपूर मिलेगा।”

By admin