Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

माही सन्नी संग झूमे भोजपुरिया सुल्तान

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने अपनी फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 और ग़दर 2 के अपने दो को स्टार माहीखान और सन्नी सिंह के साथ भिवंडी में जम कर ठुमका लगाया।  मौका था इसी शुक्रवार रिलीज हुई फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 के प्रोमोशन का । रविवार को सारे कलाकार प्रोमोशन के लिए भिवंडी के पायल सिनेमा हॉल पहुचे । दर्शको से खचाखच भरे सिनेमा हॉल में पहुचते ही दर्शको में जोश आ गया और उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।

हमेशा पर्दे पर देखने वाले कलाकारों को अपने बीच पा कर दर्शक काफी उत्साहित थे । दर्शको के इसी उत्साह में चार चांद लगाया दो खूबसूरत अदाकारा माही खान और सन्नी सिंह के साथ राजू सिंह माही ने । राजू सिंह माही ने बताया कि दर्शको के साथ सिनेमा हॉल में इस तरह के प्रोमोशन का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा ।  Uday Bhagat (PRO)

By admin