शादी करके फंस गई नेहाश्री ?
भोजपुरी सिनेमा की लाड़ली अदाकारा नेहा श्री क्या शादी करके फंस गई है या उनके पति आदित्य ओझा फंस गए है ? यह सवाल मंगलवार को मीडिया के समक्ष घूमता रहा । दरअसल मंगलवार को आदित्य ओझा और नेहाश्री अभिनीत फिल्म शादी करके फंस गया यार का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया था । फ़िल्म देखने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , प्रवेश लाल यादव , विक्रांत सिंह राजपूत जैसे चर्चित चेहरे भी पहुचे । फ़िल्म के लीड पेयर आदित्य ओझा और नेहाश्री के साथ प्रकाश जैस और श्यामली श्रीवास्तव की जोड़ी मौजूद थे । निर्माता नीलेश पांडे और निर्देशक अजय कुमार झा भी वहां मौजूद थे ।
फ़िल्म देखने के बाद सबने फ़िल्म की तारीफ की पर मीडिया के सामने यह सवाल घूमता रहा कि आखिर शादी करके फंसा कौन ? नेहा श्री ने बताया कि निजी जिंदगी में भले ही वह इन अनुभव से दूर है पर फ़िल्म में शादी करके वह फंस गई जबकि दूसरी ओर आदित्य ओझा ने बताया कि शादी करके वह फंस गए हैं । हालांकि दोनों के गोल मटोल जवाब से मीडिया के समक्ष कन्फ्यूजन बना रहा । बहरहाल फ़िल्म के रिलीज होने पर इस राज का पर्दाफाश हो ही जायेगा । उल्लेखनीय है कि नेहा श्री इन दिनों कई चर्चित फिल्मो का हिस्सा है । उनकी फिल्म चनाजोर गरम जहां टीजर रिलीज के बाद दर्शको के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है वही राधे भोजपुरी फ़िल्म जगत में कौतूहल कायम करने में कामयाब रहा है । —–Uday Bhagat (PRO)