नेहाश्री की अनूठी दिवाली
दिवाली खुशियों का त्योहार है और लोग आपस मे खुशियां बांटते हैं पर गरीब बच्चो के लिए दिवाली की खुशी तब बढ़ जाती है जब उनकी दीवाली कोई रोशन कर देता है । भोजपुरी की लाड़ली अभिनेत्री नेहाश्री ने दीवाली के पूर्व दर्ज़नो गरीब बच्चो को दिवाली की खुशियां प्रदान कर दी । नेहाश्री इन दिनों जयपुर में है और उन्होंने दिवाली की खुशियां गरीब बच्चो में बांटी ।
एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्होंने दर्जनों बच्चो में मिठाई , गिफ्ट और कपड़ो का वितरण किया । इस मौके पर बच्चो के साथ उन्होंने काफी वक्त व्यतीत किया । नेहाश्री ने बताया कि दिवाली पर हम पटाखो में काफी पैसा खर्च कर देते हैं अगर उनमे कटौती कर उन पैसों से गरीब बच्चो के लिए गिफ्ट लें तो उनकी दिवाली भी खुशियों से भर जाएगी । —-Uday Bhagat (PRO)