Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

निरहुआ का कांवर एलबम रिलीज

सावन के महीने में भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का हर साल भगवान शिव की महिमा से सजी म्यूजिक एलबम शिव भक्तों के लिए मार्केट में आता है । इसी कड़ी में इस साल भी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने उनका कांवर एलबम निरहुआ के कांवर करे चोंय चोंय रिलीज किया गया है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस एल्बम के संगीतकार है ओम झा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल यादव व श्याम देहाती ।

निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि एलबम के गानो में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे , प्रियंका सिंह और खुद उन्होंने भी अपनी  आवाज  दी  है । उन्होंने बताया कि भोजपुरी गीतों के शौकीन शिवभक्तों में हर साल एलबम को लेकर उत्सुकता रहती है और निरहुआ एंटरटेनमेंट उनकी उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करती है ।  ——–Uday Bhagat(PRO)

By admin