Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

बाबा बैद्यनाथधाम में पवन-कल्‍पना संग बिग गंगा ने किया धमाल

बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के सबसे लोकप्रिय चैनल बिग गंगा द्वारा कल शाम बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में एक भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी के मशहूर गायक पवन सिंह और कल्‍पना पटवारी ने शिव भक्ति की तान छेड़ कर खूब धमाल किया। श्रावण मास में आयोजित इस सबसे बड़े क्षेत्रीय मेले में रविवार की शाम पवन-कल्‍पना के भक्तिमय गानों पर बाबा बैद्यनाथ के भक्‍त भी थिरकने पर मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम आगामी29 जुलाई, शनिवार को सिर्फ बिग गंगा चैनल पर शाम पांच बजे से रात आठ  बजे तक प्रसारित किया जाएगा।

बिग गंगा को यहां की सामाजिक-सांस्कृतिक-वेशभूषा की गहरी समझ है, जो यहां के लोगों के ‘गौरव’ को भी दर्शाता है। चैनल बिग गंगा ने लगातार मनोरंजन और सार्थक सामग्री की पेशकश की है, जिसे पूरे परिवार द्वारा देखा जा सकता है। बिग गंगा को बिहार,झारखंड और यूपी में काफी बड़ा नेटवर्क है। इन राज्‍यों में बिग गंगा की बड़े पैमाने पर पहुंच है, जिसका अधिकार कई केबल ऑपरेटरों में वितरित किया गया है। ये ऑपरेटर हैं बिग गंगा डेन नेटवर्क्‍स, दर्श डिजिटल, मंथन, सिटी मौर्या के अलावा डीडी डायरेक्ट, एयरटेल डिश टीवी, वीडियोकॉन, डी2एच और रिलायंस डिश।

By admin