पवन संग फिर धमाल मचाने आई आम्रपाली
भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे एक बार फिर भोजपुरिया गायकी के सिरमौर पवन सिंह संग रात दिया बुता के जैसे गाने की सफलता को दोहराने के लिए तैयार हैं । उल्लेखनीय है कि इसी साल रिलीज हुई फ़िल्म सत्या ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी वही एक गाने ने तो सफलता का नया इतिहास रच दिया । पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गए उस गाने को मात्र 4 महीने में ही 5 करोड़ 80 लाख यानी 58 मिलियन लोगो ने यू ट्यूब पर देखा है । भोजपुरी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भी गाने को इतने कम समय मे इतना अधिक व्यूअर मिला हो ।
आम्रपाली दुबे ने बताया पवन सिंह उनके अच्छे मित्रों में से हैं और जब उन्हें फ़िल्म के एक गाने में परफॉर्म करने को कहा गया तो बिना सोचे समझे हां कर दी । इसी तरह पिछले दिनों भी आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह की निजी जिंदगी के करीब कही जाने वाली फिल्म पवन राजा के एक विशेष गाने की शूटिंग मुम्बई के एक पब में हुई । आम्रपाली दुबे के अनुसार यह गाना भी पवन सिंह के सुपर हिट गानो में से एक साबित होगा । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि एक बार फिर से यह लकी अदाकारा पवन सिंह संग दिया बुताने को तैयार है ।——Uday Bhagat(PRO)