Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रितेश ठाकुर की अगली भोजपुरी फिल्म “दिल लागल पाकिस्तान में”।

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ” चन्दा, तुही मोर बलमा, कलुआ भईल सयान,बलमा बिहार वाला,हीरो गमछा वाला, सपेरा,बलमा बिहार वाला 2, चना जोर गरम, राधे,जैसी फ़िल्म बनाये सफल निर्देशक एवं संगीतकार रितेश ठाकुर अब लेकर आएंगे “दिल लागल पाकिस्तान में”जिसका हाल ही में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। इच्छादारी नागिन के ऊपर बॉलीवुड में कई सारी फिल्में बन चुकी हैं, और हिट भी रही हैं, के धारावाहिक भी इन दिनों प्रसारित हो रहे हैं। अब एक भोजपुरी फ़िल्म इच्छादारी नागिन पर बन रही है, वो भी नागिन हिंदुस्तान की नही बल्की पाकिस्तान की है, जो हिंदुस्तान में तहलका मचा देती हैं।

जिसका  शूटिंग अगस्त २०१७, के आखिर  माह में शुरू हो जाएगी, इस के प्रस्तुकर्ता हैं ‘लवी पिक्चर्स’, निर्माण धीरज गोस्वामी का, निर्देशन और संगीत रितेश ठाकुर का, लेख़क इंद्रजीत, गीत फणीन्द्र राव, अरुण बिहारी, शोभदयाल दोहरा और राजेश सारणपूरी का, कैमरा यश भारद्वाज का, संपादन संजय आर दास और कला निर्देशन अशोक विश्वकर्मा का। फ़िल्म में नवोदित अरविंद अकेला कल्लू और प्रेम बबुआ की प्रमुख भूमिका है।—- Akhlesh Singh (PRO)

By admin