Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

सौगंध का पोस्टर जारी  – सोशल मीडिया पर मिल रही है सराहना

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पोस्टर जारी करते ही वहां पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था वही इस पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे हैं । अपने निर्माण काल से ही हॉट केक रही सौगंध के इस लुक के लांच होते ही सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने और प्रतिक्रिया व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

भोजपुरी फिल्मो के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नही दे रही है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी ।

———Uday Bhagat (PRO)

By admin