Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

 

Video song “HUTUTU..TU…” was released on 21st October 2016 at Fun Republic. This a T-Series single song made by Lalabhai Suratwala & Shivam Suratwala, other guests present on this occasion were actress Shrishti Sharma (film ‘Monsoon’ fame), Tanisha an actress from south and Bollywood also known for her music album ‘Sawaal 18 Crore….’ Gave her wishes to Shivam Suratwala and entire team.

Shivam had a hard crush on music since childhood, he had training from his guru Pankaj Vora, later on in future his family friend and guide Jeet Ganguly inspired him to become singer and composer himself. Shivam composed his first song for Arman Mallick, he had a good repo with T-series and with help and support from T-series and Sonu Srivastava he had this opportunity of making, writing, composing, singing and acting for this album “HUTUTU..TU…”. Also Shivam will be seen very soon as leading hero and singer in feature film ‘Pooja’.

shivam-surat-4 shivam-surat-2

shivam-surat-5 shivam-surat-6

“HUTUTU..TU…” has Shivam Suratwala & Poonam Pandey in main role, whereas singers are Shivam Suratwala & Amit Mishra, with rap by Shivam Suratwala, music by Shivam Suratwala, lyrics by Lalabhai Suratwala, Shivam Suratwala, DOP Sameer Arya, video directed by Ashish Panda.

शिवम् सुरतवाला का विडियो गीत “हु तु तू..तु…” रिलीज़ हुआ।

गायक व अभिनेता शिवम् सुरतवाला का विडियो गीत “हु तु तु.. तु…” २१ अक्टूबर २०१६ को अँधेरी के ‘फन रिपब्लिक’ में रिलीज़ हुआ। यह एक टी -सीरीज़ का सिंगल गीत है, जिसका निर्माण लालाभाई सुरतवाला एवं शिवम् सुरतवाला ने किया है, अन्य मेहमानों में फिल्म ‘मानसून’ की अभिनेत्री सृष्टि शर्मा भी मौजूद थी।  तनीषा सिंह जो साउथ और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है, ने “हु तु तु.. तु…” के हर सदस्यों को बधाई दिया और अपनी शुभकामनाये भेट दी।

shivam-surat-8 shivam-surat-7

shivam-surat-1 shivam-surat-3

शिवम् को बचपन से ही संगीत का शौक था, उसके शुरआत में अपने गुरु पंकज वोरा से संगीत की ट्रेनिंग प्राप्त हुई, जिसके बाद उनके पारिवारिक मित्र और सलाहकार जीत गांगुली ने उन्हें गायक व संगीतकार बनने के लिए प्रेरित किया, शिवम् ने अपना सबसे पहला गीत अरमान मलिक के लिए बनाया, जिसके बाद अपने अच्छे ताल्लुकात की वजह से टी-सीरीज़ ने उन्हें इस विडियो एल्बम का मौका दिया,  इसमें उनका साथ सोनू श्रीवास्तव ने दिया, और आज वो गीतकार, संगीतकार, गायक व अभिनेता के तौर पर अपना एल्बम “हु तु तु..तू…” लेकर आये हैं, अब जल्द ही एक फिल्म ‘पूजा’ में बतौर नायक व गायक के रूप में नज़र आएंगे।

“हु तु तु.. तु…” में शिवम् सुरतवाला और पूनम पांडेय ने अभिनय किया है, गायक शिवम् सुरतवाला और अमित मिश्रा हैं, रैप अंश शिवम् सुरतवाला का, संगीत शिवम् सुरतवाला, गीत लालाभाई सुरतवाला और शिवम् सुरतवाला, कैमरा समीर आर्या एवं निर्देशन आशीष पांडा का।

By admin