Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

प्रगति पर सुनीता शिव क्रिएशन की सिपाही  4 अगस्त को होगी रिलीज

सुनीता शिव क्रिएशन प्रोडक्शन की बहुचर्चित फ़िल्म सिपाही का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अंतिम चरण में है और जल्द ही फ़िल्म सेंसर के लिये भेज दी जाएगी । निर्माता शिव नारायण सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने यह जानकारी दी । जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  ।

फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि सिपाही एक अच्छी कहानी पर भव्य तरीके से फिल्माई गई फ़िल्म है । यह पूछे जाने पर की क्या सिपाही पुलिस विभाग की कठिनाइयों पर आधारित फ़िल्म होगी ? उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी पर निरहुआ और आम्रपाली के कई शेड्स दर्शको को इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा । उन्होंने बताया कि सिपाही 4 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी । बहरहाल , हालिया रिलीज जिगर की सफलता से उत्साहित निरहुआ व प्रेमांशु सिंह की जोड़ी एक और भव्य फ़िल्म सिपाही के साथ दर्शको को भरपुर मनोरंजन देने के लिए तैयार है ।   ——–Uday Bhagat(PRO)

By admin