Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

Recently, in Mumbai, a grand function was organized for ” Archerz’s Mrs. India 2017″, in which winner in Platinum category was Patiala’s Ruchi Narula and in  Gold category  winner was Nagpur’s Asma Upre. In this competition, women in the age group of 20 to 35 years were in Gold category. women of 35 to 50 years in Platinum category. In gold first runner up was Archana Sharma, second Monica Sheikh and on third place was Himani Deshwal. In Platinum the first runner up Babita Chaudhary, second Sakshi Vanjani and Samragi Mukherjee in third position.

Judges were, Amit Talwar, Leena Mogre, Actor Hiten Tejwani, Social Worker Babita Verma, Actor Rashmi Ghosh and Jyotsna Chandolas selected the winners by examining them very closely. Actress Karishma Kotak and Karan Wahi were anchors.

Archerz Mrs India 2017 participants were selected from 15 different cities capital of various states like Delhi, Hyderabad, Ahmedabad, Nagpur, Pune, Kolkata, Chandigarh, Punjab, Lucknow, Jaipur, Bengaluru and last but not the least in Mumbai, also the Grand finale was held in Mumbai.

“Archerz Mrs India 2017” is presented by Ashish Rai, founder is Tusshar Dhaliwal and president is Archana Tomar, supportive partners are Ankit Shah of Yung Spa Pune, Raju Dave of Ruva Mineral Water & Mehul Mistry of Impinge Grafix Creative Agency, while official designer partner is Surjeet Singh Dadiala.

Presenter Ashish Rai, Chairman of AR Entertainment Group of companies, and also a social worker, he presented Archerz Mrs India for encourage of woman empowerment. Tusshar Dhaliwal, founder of Archerz Mrs. India, Managing director of viscera events and models management, CEO at AR Entertainment Group, he said that Archerz Mrs. India is a unique show having different concepts and also said Archerz organised this show with 40 married woman giving them national and international platform to explore their talent and Indian beauty too. Archana Tomar, president of Archerz Mrs India, Mrs Universe Generous, Mrs Universe North Central Asia, director of Archana Tomar Creation and M.D of Tomar group. Archana Tomer said that she’s dedicated this event to encourage of woman empowerment and taking contestant from small town and she has tried to provide them a good platform also promoting them in international pageant as she’s a national Director of Mrs Universe

“अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” का बेहद शानदार समापन समारोह।

हाल ही मे मुम्बई मे “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” का शानदार समारोह आयोजित हूआ, जिसमें प्लैटिनम कटैगिरी मे पटियाला की रुचि नरुला और गोल्ड कटैगिरी मे नागपुर कि असमा उपरे विजयी रही, इस प्रतियोगिता मे गोल्ड कटैगिरी मे २० से ३५ वर्ष की महिलाओं ने व प्लैटिनम कटैगिरी मे ३५ से ५० वर्ष की महिलाओं ने भाग लिया, इनमे गोल्ड मे प्रथम रनर अप अर्चना शर्मा, सेकंड मोनिका शेख और तीसरे स्थान पर हिमानी देशवाल रही, प्लैटिनम मे प्रथम रनर अप बबीता चौधरी, सेकंड साक्षी वँजानी और तीसरे स्थान पर साम्रागी मुखर्जी रही।

इसमे जज के रुप मे अमित तलवार, लीना मोग्रे, एक्टर हितेन तेजवानी, सोशल वर्कर बबिता वर्मा, एक्टर रश्मि घोष और ज्योत्सना चँडोला ने बडी ही बारीकी से प्रतीयोगीयो को परख कर विजेता चुना। पुरे प्रोग्राम का सँचालन अभिनेत्री करिश्मा कोटक और अभिनेता करण वाही ने बखुबी किया।

इस प्रोग्राम का आयोजन “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” के फाउंडर तुषार धालीवाल, अध्यक्ष श्रीमती अर्चना तोमर और प्रस्तुतकर्ता आशीष राय ने की। कई भारतीय सुंदरियाँ इस प्रतियोगिता में चुनी गयी हैं,

“अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” की प्रतीयोगी इंडिया के १५ विभिन्न शहरों में जैसे दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, पंजाब, लखनऊ, जयपुर, बंगलुरु से चुनी गई और इस का ग्रैंड फिनाले मुम्बई में हुआ।

“अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” के प्रस्तुतकर्ता आशीष राय हैं, तुषार धालीवाल इसके संस्थापक हैं, व अर्चना तोमर इसकी अध्यक्ष हैं, व इनके सहयोगी के रुप मे ‘यंग स्पा पुणे’ के अंकित शाह, ‘रुवा मिनिरल वाटर’ के राजू दवे, ‘इम्पिंग ग्राफिक्स क्रियेटिव एजेंसी’ के मेहुल मिस्त्री, आफिशियल डिजाइनर पार्टनर के रुप मे सुरजीत सिंह डढियाला हैं।

“अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” के प्रस्तुतकर्ता आशीष राय एक जानेमाने बिज़नेस मैन हैं, ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज  चेयरमैन हैं, साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, और इसी वजह से वे औरतों को समाज में एक पहचान एक नयी शक्ति का एहसास दिलाने के लिए “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” साथ जुड़े हैं। तुषार धालीवाल जोकि “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” के संस्थापक हैं, ‘विस्केरा इवेंट्स एंड मॉडल मैनेजमेंट’ के एम् डी हैं, साथ ही ए आर एंटरटेनमेंट ग्रुप के सी इ ओ भी हैं, इस “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” का आयोजन एक अनूठे रूप  मे किया गया जिसमे पुरे भारत से लगभग ४० शादीशुदा महिलाएं ने भाग लिए और अब उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मौका मिलेगा। श्रीमती अर्चना तोमर “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” की अध्यक्ष हैं, जोस्वयं मिसेज़ यूनिवर्स जेनेरेस, मिसेज़ यूनिवर्स नार्थ सेंट्रल एशिया रह चुकी हैं, ‘अर्चना तोमर क्रेएशन’ की निदेशक हैं, व ‘तोमर ग्रुप’ की एम् डी हैं, वे इस “अरचेर्ज मिसेज़ इंडिया २०१७” को शादीशुदा औरतों  के लिए एक प्लेटफॉर्म मानती हैं, जिसके जरिये उन्हें सम्पूर्ण विश्व में परवाज़ करने की प्रेरणा और अवसर मिले।

https://youtu.be/hENCeeeTRJQ

By admin